प्रशासन की सख्ती के बावजुद बाजारों में उमड़ रही भिड़,महामारी को हल्के में ले रहे लोग।
जी पी सोनी (कैमूर)
कैमूर जिले के मोहनिया स्टुवरगंज बाजार में कोरोना महामारी की त्रासदी को लोग हल्के में ले रहे हैं बाजारों में इतनी जबरदस्त भीड़ है लगता है जैसे कोई त्यौहार आ गया हो और लोग बेफिक्र होकर खरीदारी करने निकले हों, बात करें तो शासन प्रशासन अपनी ओर से अनाउंसमेंट द्वारा एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं कि किसी भी तरह लोग बेवजह अपने घरों से ना निकले लेकिन फिर भी लोगों की लापरवाही उन पर भारी पड़ रही है पिछले साल की अपेक्षा इस साल कोरोनावायरस दुगुनी ताकत से लौटा है और इस दौरान जिन्हे भी अपना शिकार बना रहा है उनमें से अधिकतर को काल के गाल में समा चुका है फिर भी लोगों में इस वायरस का जरा भी भय नहीं है सिर्फ मास्क लगा लेने से ही लोग अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन हुआ समझ लेते हैं जोकि काफी खतरनाक है रात दिन मीडिया और प्रशासन यह समझाने में लगा हुआ है कि मास्क लगाने के बावजूद सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने एवं अनजान लोगों से दूरी बनाकर रखने में ही भलाई है जिससे वायरस का खतरा लोगों तक ना पहुंचे फिर भी लोग बेवजह बिना खौफ के बाजारों में भीड़ लगा रहे हैं प्रशासन ने सुबह 7 बजे से 11 बजे तक का वक्त जरूरत के सामानों की खरीदारी के लिए तय किया है आवश्यकता हो तो 2 से 3 दिनों का सामान इकट्ठा खरीद कर रख लें जिससे बेवजह बाजारों या अन्यत्र जगह का रुख ना करना पड़े कभी भी वायरस संक्रमित व्यक्ति से मुलाकात हो गई तो लेने के देने पड़ सकते हैं लेकिन लोग इसे प्रशासन की कमजोरी समझ इसका भरपूर लाभ उठाने से नहीं चूकते और अपनी जान पर खेल रहे हैं।