Honey Prakash( ROBIN)/मोतिहारी
पूर्वी चम्पारण जिला अंतर्गत चकिया के चर्चित जयप्रकाश हत्याकांड का पुलिस टीम ने एसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देशन में रिकार्ड समय में पटाक्षेप करते हुए हत्याकांड में शामिल एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। यह हत्या आरोपी के पत्नी से मृतक के चल रहे प्रेम प्रसंग के कारण बदले की भावना में शूटर से करा देने की बात गिरफ्तार अभियुक्त अवनिश सिंह उर्फ अनिस ने पुलिस से पूछताछ में स्वीकार किया है। वहीं गिरफ्तार अभियुक्तों में अवनिश सिंह की पत्नी निराली ठाकुर उर्फ पल्लवी एवं राजीव सिंह शामिल हैं।
इस संदर्भ में एसपी ने डॉ कुमार आशीष ने बताया हत्या की सूचना पर के चकिया एसडीपीओ संजय कुमार एवं सदर एसडीपीओ अरुण कुमार गुप्ता के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। जो बीते 16 मई को चकिया हाईवे किनारे हुई जयप्रकाश साह हत्याकांड का 48 घंटे में ही सफल तरीके से पटाक्षेप कर तीन मुख्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि प्राथमिकी में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर गहन जांच की जा रही है। जिससे अन्य जो भी इस हत्याकांड के बैक ग्राउंड में होंगे उन्हें भी ढूंढ निकाला जाएगा।
उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी अवनिश सिंह ने बताया है कि जब उसकी पत्नी से संबंध विच्छेद करने की बात होती थी तब उसे जयप्रकाश और पत्नी मारने की धमकी दिया करते थे। नतीजतन वह जयप्रकाश के व्यवसायिक विरोधियों से संपर्क साधा और उसे आर्थिक एवं अन्य सहयोग का आश्वासन मिला। फिर उसने स्वयं और शूटर दोस्त ने जयप्रकाश की मोतिहारी एवं चकिया में रेकी कर हत्याकांड को अंजाम दिलाया। रेकी क्रम में ही पता चला था कि जयप्रकाश 16 मई को चकिया अपने हाट मिक्सिंग प्लांट पर जाएंगे। इसकी जानकारी उसने मोतिहारी में उसके बरियारपुर जमीन पर बने दुकान पर रोक कर लस्सी पिलाया, जहां पता चला कि वह पटना जाने वाला है और चकिया में अपने प्लांट पर भी रूकेगा। जिसकी सूचना अपने शूटर दोस्त को दे दी। फिर हत्या बाद शूटर ने उसकी हत्या की जानकारी दी।
बताया कि विशेष टीम ने वैज्ञानिक एवं तकनीकी विवेचना एवं सूचना संकलन के विभिन्न सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन एवं मोबाइल नंबरों के कॉल डिटेल्स एवं टावर लोकेशन के आधार पर इस हत्याकांड के पीछे की साजिश का भी पटाक्षेप किया है। कांड में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है। एसपी ने बताया कि विशेष दल के सभी सदस्यों को इस बेहतरीन तरीके से मामले के वैज्ञानिक तरीके से पटाक्षेप के लिए पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही पुलिस टीम को बधाई भी दी है।
FMTS न्यूज़ ऐसे और पोस्ट देखने के लिए और FMTS न्यूज़ से जुड़ने के लिए क्लिक करें 👇👇
www.fmtsnews.com