कुन्दन कुमार /एफएमटीएस न्यूज / रिपोर्टर
सहरसा: सहरसा में पति पत्नी के साथ साथ बाप बेटी के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां सदर थाना क्षेत्र के पटुआहा वार्ड 36 में दहेज के लोभी और सनकी पति ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर अपनी पत्नी व एक वर्ष की बेटी को जहर खिला दिया।जिससे एक वर्ष की बच्ची की मौत हो गई वहीं उसकी माँ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जिसे इलाज के शहर के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने बच्ची का शव कब्जे में लेकर मामले की जाँच में जुट गई है।पति सहित ससुराल वालों की दरिन्दगी की शिकार जिन्दगी और मौत के बीच जूझ रही 25 वर्षीय मनीषा कुमारी बिहरा थाना क्षेत्र के रहने वाली बताई जा रही है जिसकी शादी 4 वर्ष पूर्व सदर थाना क्षेत्र के पटुआहा वार्ड नंबर 36 स्थित पवन यादव उर्फ दीपक कुमार के साथ हुई थी।शादी के बाद से ही मनीषा का पति उसके साथ अक्सर मारपीट करता रहता था तो वहीं ससुराल वालों की तरफ से दहेज का डिमांड कर बराबर विवाहिता को हमेशा पड़तारित करते रहते थे इससे भी मन नही भरा तो मनीषा और उसकी एक वर्षीय पुत्री को जहर खिला दिया जिस कारण एक वर्षीय बच्ची की मौत हो गई और मनीषा कुमारी की हालात नाजुक बताई जा रही है जिसका इलाज चल रहा है।घटना के बाद बच्ची का शव को ससुराल वालों ने बोरा में बंद कर घर के भीतर गड्ढा खोदकर दफनाने की तैयारी की जा रही थी जब इसकी जानकारी लड़की के मायके वालों को मिली तो लड़की के ससुराल पहुंचकर बच्ची के शव को बरामद कर लिया।घटना के बाद ससुराल के लोग घर छोड़कर फरार हो गए हैं।घटना की जानकारी पुलिस को दी गई मौके पर पहुँची पुलिस ने दहेज लोभी पति को गिरफ्तार कर मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।
घटना की सूचना मिलते ही सदर पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर घर में एक बोरे में रखी बच्ची की लाश बरामद की है। वहीं इस मामले में सदर पुलिस ने पीडि़ता महिला के पति पवन कुमार उर्फ दीपक यादव को गिरफ्तार किया है। इस घटना में शामिल सास व ससुर लक्ष्मण यादव घर छोड़कर फरार हो गये हैं।
सदर अस्पताल में भर्ती पीडि़ता के स्वजन मुकेश यादव ने बताया कि सहरसा जिले के बिहरा थाना अंतर्गत सत्तर गांव निवासी रङ्क्षवद्र यादव की पुत्री मनीषा की शादी चार- पांच वर्ष पूर्व ही सदर थाना क्षेत्र के पटुआहा ठुटी टोला निवासी लक्ष्मण यादव के पुत्र पवन कुमार उर्फ दीपक यादव के साथ हुई थी।