एफएमटीएस न्यूज़ के एक बारिय पत्रकार शिव नारायण सिंह से एएसपी संजय पांडे ने बताया कि पूसा थाना क्षेत्र के पातेपुर गोपीनाथ गांव स्थित बगीचा में जितेंद्र पासवान की हत्या की बात सामने आई है। गोली चलाने का आरोप इसी गांव के भोला सहनी और उसके भाई पंकज सहनी पर है। भोला और पंकज अपराधी प्रवृत्ति का है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
समस्तीपुर में युवक की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम युवक के दोस्तों ने दिया। वह दिवाली की शाम दोस्तों के साथ खा पी रहा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते दोस्तों ने पिस्टल निकाल कर उसके पेट में गोली मार दी। घटना पूसा थाना क्षेत्र के पातेपुर गोपीनाथ गांव में हुई। वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मृत युवक स्थानीय जितेंद्र पासवान बताया गया है। वह कारपेंटर का काम करता था। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। युवक को पेट में गोली लगी है।
परिजन बोले- घर लौट रहा था जितेंद्र
बताया गया है कि जितेंद्र गांव के ही भोला पंकज आदि के साथ बगीचे में बैठकर खा पी रहा था इसी दौरान जितेंद्र का भोला सहनी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया।इसी दौरान भोला सहनी ने जितेंद्र को गोली मार दी। भोला सहनी ही जितेंद्र को उठाकर अस्पताल लेकर आ रहा था लेकिन इस दौरान परिवार के लोगों को इसकी सूचना मिली तो परिवार के लोग उसका पीछा करने लगे यह देखकर भोला जितेंद्र को घायल अवस्था में छोड़कर वहां से फरार हो गया। बाद में परिवार के लोग जितेंद्र को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बीच घटना की सूचना पर एसपी संजय पांडे भी मौके पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए हैं। परिवार के लोगों का कहना है कि भोला और उसका भाई पंकज अच्छे प्रवृत्ति का नहीं है। वह हथियार हमेशा रखता है। जितेंद्र मजदूरी कर वापस घर लौट रहा था इसी दौरान उसके साथ इस घटना को अंजाम दिया गया है। भोले का भाई शराब के कारोबार में भी जुड़ा है।
दो भाइयों पर हत्या का आरोप
एएसपी संजय पांडे ने बताया कि पूसा थाना क्षेत्र के पातेपुर गोपीनाथ गांव स्थित बगीचा में जितेंद्र पासवान की हत्या की बात सामने आई है। गोली चलाने का आरोप इसी गांव के भोला सहनी और उसके भाई पंकज सहनी पर है। भोला और पंकज अपराधी प्रवृत्ति का है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। अभी हत्या के सही कारणों का पता नहीं चल सका है। परिवार के लोगों से पूछताछ की जा रही है। दोनों आरोपियों की तलाश में छापेमारी चल रही है।